राष्ट्रीय
बजट पर थानाभवन विधायक अशरफ़ अली ख़ान ने दी प्रतिक्रिया
बजट पर थानाभवन विधायक अशरफ़ अली ख़ान ने दी प्रतिक्रिया

प्रदेश की जनता को आज फिर सरकार ने किया निराश ,उत्तरप्रदेश की जनता बड़ी आस लगाए हुए थी प्रदेश का अन्नदाता इस उम्मीद के साथ इंतज़ार कर रहा था कि कृषि में इस्तेमाल होने यंत्रों खाद कीट नाशक दवाइयों की कीमतों में राहत मिलेगी*
*गृहणी सोच रही थी कि इस महंगाई के दौर में दाल तेल आटा गैस आदि की कीमतों में राहत मिलेगी युवा रोज़गार की आस में था कि ऐसी योजनाएं आएँगी जिससे उसे प्रदेश में नोकरी व अन्य रोज़गार मिलेंगे लेकिन प्रदेश सरकार ने सब को निराश किया है प्रदेश सरकार के इस बजट से निराशा प्रदेश के लोगों के हाथ लगीं है