मुजफ्फरनगर

*थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के अभियोग का सफल अनावरण,2 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की गई 5 मोटरसाईकिल व 1 मोटरसाईकिल रेहडा बरामद*

*थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के अभियोग का सफल अनावरण,2 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की गई 5 मोटरसाईकिल व 1 मोटरसाईकिल रेहडा बरामद*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नईमण्डी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.08.2023 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तों को पचैण्डा रोड से नसीरपुर रोड की तरफ जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई 05 मोटरसाईकिल व 01 मोटरसाईकिल रेहडा बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम अपनी जरूरतों की पूर्ति करने के लिये जनपद में अलग-अलग स्थानों से मोटर साईकिल चोरी करते है एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ते दामों पर बेचकर धन लाभ अर्जित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नामः-*
*1.* रोहित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* असलम पुत्र जिन्दा निवासी मौहल्ला मरियमपुरा थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त रोहित उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 425/2023 धारा 379,411 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 469/2023 धारा 414 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 358/016 धारा 379,411 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 100/017 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त असलम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 425/2023 धारा 379,411 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 469/2023 धारा 414 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी का विवरणः-*
➡️ 01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस रंग सिल्वर। *(सम्बन्धित मु0अ0सं0 425/23 धारा 379 भादवि)।*
➡️ 01 मोटर साईकिल स्पलेन्डर रंग काला।
➡️ 01 मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काला।
➡️ 01 मोटर साईकिल स्पलेन्डर रंग काला।
➡️ 01 मोटर साईकिल हीरो एच0एफ0 डिलक्स रंग काला।
➡️ 01 मोटर साईकिल रेहडा।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का नामः-*
*1.* प्रभारी निरी0 बबलू सिहं वर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 अनिल कुमार तोमर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 260 रोहित तेवतिया थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 570 रजनीश शर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 556 इरफान अली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 810 मनेन्द्र राणा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1981 कुलदीप थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 667 रोहित कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 756 कैलाश कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 2306 विनय भारती थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!