*इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की मुजफ्फरनगर इकाई ने 8 अगस्त को सभी स्कूल बंद रखने हेतु जारी किया पत्र ,पढ़िए विस्तृत खबर👇*
*इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की मुजफ्फरनगर इकाई ने 8 अगस्त को सभी स्कूल बंद रखने हेतु जारी किया पत्र ,पढ़िए विस्तृत खबर👇*

सेवा मे
श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट महोदय / जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय
मुज़फ्फरनगर
सभी स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल व टीचर्स के मान सम्मान क़ी रक्षा के लिए इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर, एफिलिएटड स्कूल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर, इंडिपेंडेंट स्कूल फ़ेडरेशन मुज़फ्फरनगर, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन , मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा, व अल्पसंख्यक स्कूल्स विकास मंच द्वारा संयुक्त रूप से आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल मे मामूली अनुशासन सम्बंधित प्रकिया मे बालिका के द्वारा सुसाइड करने के प्रकरण मे बिना कोई जांच किए महिला स्कूल प्रिंसिपल व क्लास टीचर क़ो गिरफ्तार करने के विरोध मे दिनांक 8 अगस्त 2023 क़ो उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के स्कूल संगठनो के साथ हम भी समस्त स्कूल बंद रखेंगे व मुज़फ्फरनगर मे राजकीय इंटर कालेज के मैदान मे सर्वप्रथम दिवंगत बालिका क़ी आत्मा क़ी शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना करेंगे तत्पश्चात हम सब (स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल व टीचर्स) मिलकर जिलाधिकारी महोदय को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा
अध्यक्ष
इंडिपेंडेंट स्कूलस एसोसिएशन
मुज़फ्फरनगर