मुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर की नगर पालिका के वार्ड 26 से सभासद देवेश कौशिक ने पार्किंग ठेके में बरती गई लापरवाही को लेकर की शिकायत दर्ज*
*मुजफ्फरनगर की नगर पालिका के वार्ड 26 से सभासद देवेश कौशिक ने पार्किंग ठेके में बरती गई लापरवाही को लेकर की शिकायत दर्ज*



अमरदीप
हिंदुस्तान लाइव टुडे
डिजिटल न्यूज़ चैनल –
जनपद मुजफ्फरनगर में इस बार की नगर पालिका में काफी समय से काफी मुद्दों को लेकर चर्चाई की जाती रही है नरबलिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के कार्यकाल के दौरान समय-समय पर सत्ता के लोगों ने ही अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है इसी को लेकर एक ताजा नया मामला सामने आया है जिसमें पार्किंग को लेकर लापरवाही का मामला बताया गया है अब देखना होगा वार्ड 26 के सभासद दिवेश कोचिंग द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच किस तरह से होती है और उसमें क्या कार्रवाई की जाएगी


