मुजफ्फरनगर,, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर किस्म के अभियुक्त की अवैध नशीली 600 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG सहित गिरफ्तारी
मुजफ्फरनगर,, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर किस्म के अभियुक्त की अवैध नशीली 600 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG सहित गिरफ्तारी

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक-16.06.23 की चैकिंग व गश्त के दौरान समय करीब 19.20 बजे मास्टर शराफत के कार्यलय के पास मौ0 किदवईनगर से अभि0- आफताब पुत्र चाँद मिया निवासी ए-टू-जेड रोड पहली गली डा0 परवीन के मकान में किरायेदार मौ0 किदवईनगर, थाना कोतवाली नगर मु0नगर को अवैध नशीली 600 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पहले भी जेल जा चुका है । अभि0 के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*अभि0 के द्वारा अपराध करने का तरीका:-*
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो अपनी अजीविका चलाने के लिये रंगाई पुताई का कार्य करता है और अपने आर्थिक लाभ के लिये अवैध नशीला पदार्थ व गोलियाँ व्यवसायिक मात्रा में अज्ञात व्यक्तियों से सस्ते दामों में खरीद कर नशे के आदि व्यक्ति व रिक्शा चालकों व नयी उम्र के लडकों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है ।
*अभि0 से पूछताछ का विवरण:-*
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह यह नशीली गोलियाँ मैने मेरठ के एक व्यक्ति से खरीदी हैं जिसका नाम व पता मैं नहीं जानता हूँ , और में नशे के आदि व्यक्ति व रिक्शा चालकों व नयी उम्र के लडकों को आस पास घूम घूम को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता हूँ और इसी से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.आफताब पुत्र चाँद मिया निवासी ए-टू-जेड रोड पहली गली डा0 परवीन के मकान में किरायेदार मौ0 किदवईनगर, थाना कोतवाली नगर मु0नगर ।
*अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
मु0अ0सं0-328/023 धारा – 8/22 NDPS Act, थाना को0नगर मु0नगर ।
*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का विवरण –*
मु0अ0सं0-1068/15 धारा-307/506 भादवि0 व 7 आपराधी परिवीक्षा अधि0 1958, थाना को0नगर मु0नगर ।
मु0अ0सं0-291/20 धारा-188/269/270 भादवि0 व 3(1) महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबंधन अधि0 थाना को0नगर,मु0नगर ।
मु0अ0सं0-707/22 धारा-4/25 आयुध अधि0, थाना को0नगर मु0नगर ।
मु0अ0सं0-289/22 धारा-323/354/354क/506 भादवि0 थाना को0नगर,मु0नगर ।
मु0अ0सं0-328/023 धारा – 8/22 NDPS Act, थाना को0नगर मु0नगर ।
*बरामदगी का विवरणः–*
नशीली 600 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG कुल वजन 78 ग्राम
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*
उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह
है0का0 462 जयदीप नागर
का0 701 हरीश चौधरी
का0 2197 रविन्द्र सिंह
*विवेचक :-*
उ0नि0 श्री मानवेन्द्र सिंह भाटी