राजनीति पैसा कमाने का धंधा नहीं’, Nitin Gadkari बोले- मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा अगर कोई…
राजनीति पैसा कमाने का धंधा नहीं', Nitin Gadkari बोले- मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा अगर कोई...


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि देश में एक भी व्यक्ति अगर यह कहे कि उसने कमीशन के रूप में एक पैसा भी लिया तो भाजपा नेता राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कोई नहीं मिलेगा जो कहे कि गडकरी को एक भी पैसा दिया गया है, राजनीति पैसा कमाने का धंधा नहीं है। गडकरी ने कहा कि वह अपना भाषण हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में देते हैं और आज लोग यूट्यूब पर उनका भाषण सुनते हैं। अमेरिका में उनके भाषण सबसे ज्यादा लोग सुनते हैं और उससे वे यूट्यूब से हर महीने 3 लाख रुपए कमाते हैं।
हर जाति का वोट चाहिए
गडकरी ने कहा कि उन्हें खुलकर बोलने में कोई झिझक नहीं होती। उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि वह नौकरी नहीं करेंगे बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे। उनके माता-पिता ने उन्हें वकील बनने के लिए कहा लेकिन उन्होंने उनसे कहा कि वह नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जाति, धर्म और भाषा से लोग महान नहीं बनते, लोग अपने कर्म और गुणों से महान बनते हैं। गडकरी ने कहा कि वह जाति की बात नहीं करते, वह नेता हैं, उन्हें हर जाति का वोट चाहिए। उन्होंने हमेशा कहा है कि जो भी जाति के बारे में बात करेगा उसे जोरदार लात मारी जाएगी।
सभी जाति के लोग मेरे भाई
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी जाति के लोग मेरे भाई हैं, मेरा परिवार हैं। मैं इस बात को समझता हूं। आज वह कोई बिजनेस नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक जो बिजनेस किया है, उसका टर्नओवर ढाई हजार करोड़ का है। उन्होंने जो बिजनेस शुरू किया है, उसमें उन्होंने 15,000 लोगों को नौकरी दी है और उनमें से 200 लोग भी उनकी जाति के नहीं हैं। इससे पहले केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर सजग है और देश में सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के बाद सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने के संबंध में सड़क सुरक्षा ऑडिट कराके उपाय निकाले जाएंगे।
