Bengal Panchayat Elections: राज्य चुनाव आयोग नामांकन केंद्रों के पास निषेधाज्ञा लागू करने पर कर रहा विचार
Bengal Panchayat Elections: राज्य चुनाव आयोग नामांकन केंद्रों के पास निषेधाज्ञा लागू करने पर कर रहा विचार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान नामांकन केंद्रों पर हिंसा की हुई छिटपुट घटनाओं के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग सोमवार से ऐसे केंद्रों के पास धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू करने पर विचार कर रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी न यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम बहुत जल्द नामांकन केंद्रो के आसपास धारा 144 लागू करने पर विचार कर रहे हैं।
एक बार निर्णय लिये जाने के बाद एक अधिसूचना जारी की जाएगी और इसे लागू करने के लिये जिलाधिकारी के पास भेजा जाएगाऔर फिर इसे उन स्थानों के एक किलोमीटर के दायरे में भीड़ को रोकने के लिये लागू किया जाएगा। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होने हैं।
राज्य में पंचायत चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने के दौरान कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को कथित तौर पर गोली मार दी गई थी, वहीं कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता को मुर्शिदाबाद में गोली मार दी गई थी। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी दावा किया कि उनके उम्मीदवारों को सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्धमान और दक्षिण 24 परगना जिले में नामांकन पत्र जमा करने से रोका।