जंतर-मंतर पर बोले राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी किसानों के साथ करते हैं अत्याचार और छीनते है उनका हक
जंतर-मंतर पर बोले राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी किसानों के साथ करते हैं अत्याचार और छीनते है उनका हक

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को जंतर-मंतर पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान पर हमला हो रहा है। संसद में हम दलित, किसानों, पिछड़ों, महिलाओं की उठाए तो हमें बात नहीं करने देते हैं। राज्यसभा में पहली बार सांसदों को मारा गया और पीटा गया। नरेंद्र मोदी किसानों पर अत्याचार करते हैं। जो उनका है उनसे छीनते हैं और फिर उन्हें देशद्रोही और खालिस्तानी कहते है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी की, जीएसटी लागू की। इस देश की जो रीढ़ की हड्डी है छोटे उद्योग वाले उन्हें नष्ट कर दिया है। कोरोना के समय हमने जनता को सीधे पैसा देने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने सिर्फ अपने 3-4 उद्योगपतियों को पैसा दिया। इसी बीच उन्होंने मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि मीडियावाले हमारे मित्र हैं लेकिन वो देश का काम नहीं कर रहे हैं। वो 2-3 उद्योगपतियों, मोदी और आरएसएस का काम कर रहे हैं।
Shri @RahulGandhi joined the massive protest at Jantar Mantar against the atrocities done against women. RSS-BJP's Anti-women, Anti-Dalit mindset needs to be exposed.
#CongressWithDalits pic.twitter.com/0cuIyVW7pd
— Youth Congress (@IYC) August 12, 2021
कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की जनता को सबकुछ समझ में आ रहा है। अब आहिस्ते-आहिस्ते दलितों में, किसानों में, गरीबों में एक आवाज सुनाई देगी। जो धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी और फिर एक दिन वो आवाज तूफान बन जाएगी और नरेंद्र मोदी को उठाकर बाहर फेंक देगी।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब जी ने, महात्मा गांधी ने इस देश को एक बात सिखाई है कि डरो मत, डरो मत इन कायरों से डरो मत। यह लोग खोखले हैं। जिस दिन हिन्दुस्तान इन लोगों से डरना बंद कर देगा, उस दिन यह लोग भाग जाएंगे। यह दिखाई नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हमारा काम, कांग्रेस पार्टी का काम, एससी-एसटी विभाग का काम, युवा कांग्रेस का काम सिर्फ हिन्दुस्तान को यह याद दिलाना है कि हिन्दुस्तान का व्यक्ति किसी भी शक्ति से नहीं डरता है और किसी भी शक्ति के सामने खड़ा हो सकता है।