राष्ट्रीय

Euro Cup Qualifier: Kylian Mbappe ने किया कमाल, फ्रांस की टीम को पहुंचाया यूरो में

Euro Cup Qualifier: Kylian Mbappe ने किया कमाल, फ्रांस की टीम को पहुंचाया यूरो में

फ्रांस की टीम के शानदार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे के दमदार प्रदर्शन के दम पर फ्रांस ने यूरो कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। फ्रांस की टीम ने 1-0 से हराकर मिस्र के खिलाफ जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने यूरो कप के लिए क्वालीफाई किया।

इसके अलावा टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और उत्तरी मैसेडोनिया के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने विरोधी टीम को 7-0 के बड़े अंतर से मात दी है। इस मुकाबले में एम्बाप्पे ने मिस्त्र के खिलाफ शानदार गोल किया। ये गोल एम्बाप्पे ने दूसरे हाफ में पेनल्टी गोल के तौर पर किया, जिसकी बदौलत फ्रांस की टीम यूरो कप के अगले चरण में पहुंच सकी। हालांकि पहली बार में वो गोल नहीं कर सके थे।

दरअसल गोल करने के दौरान मिस्र का एक खिलाड़ी डिफेंस के सामने अनैतिक तौर पर आ गया था, जिस कारण एम्बाप्पे को एक और गोल करने का मौका मिला और दूसरे मौके को उन्होंने चूकने नहीं दिया। फ्रांसीसी कप्तान ने दूसरे मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए गोल कर दिया और टीम को बढ़त दिलाई जो जीत में तब्दील हो गई।

फ्रांस की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके 12 अंक बटोरे गए है। बता दें कि फ्रांस की टीम ग्रुप बी में यूरो कप के लिए सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली टीम है। वहीं दूसरे स्थान पर फ्रांस के बाद मिस्र का नंबर है जो छह अंकों के साथ है। मिस्र का एक मैच बाकी है। अगर इस अंतिम मुकाबले को भी मिस्र की टीम जीत जाती है तो वो नौ अंकों से अधिक अंक हासिल नहीं कर सकेगी।

इंग्लैंड कर चुका है क्वालीफाई

बता दें कि यूरो कप के लिए फ्रांस के अलावा इंग्लैंड की टीम भी क्वालीफाई कर चुकी है। इंग्लैंड ने क्वालीफाइंग दौर में सात गोल के साथ मुकाबले जीते है। बता दें कि सोमवार को बुकायो साका ने भी मैसेडोनिया के खिलाफ हैट्रिक बनाई है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!