राष्ट्रीय

थाना भौराकलां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मृतक की मोटरसाइकिल को किया गया बरामद

थाना भौराकलां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मृतक की मोटरसाइकिल को किया गया बरामद

 

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री देववृत वाजवेई के नेतृत्व में दिनांक 12.02.2023 को थाना भौराकलां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों 1- सुनील को ग्राम बामनहेडी थाना को0नगर व 2- सुधीर को किनौनी गेट थाना शाहपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से मृतक की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी श्री अब्दुल गफ्फार निवासी हुरमजपुर थाना काँधला जनपद शामली द्वारा थाना भौराकलां पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि दिनांक 09.02.2023 को वह अपने पुत्र इरफान हाल निवासी कस्बा सिसौली थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 42 वर्ष से मिलकर आये थे, वापस जाते समय मैने अपने पुत्र इरफान को 1. अनवर पुत्र साकिर निवासी पिन्ना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर तथा सुनील पुत्र हरपाल निवासी ग्राम बामनहेड़ी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा था जो वापस नही आया। इस सम्बन्ध में दिनांक थाना भौराकलां पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.02.2023 को 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही से इरफान उपरोक्त का शव ग्राम किनोनी स्थित खेत से बरामद किया गया तथा मृतक इरफान की मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया।

*हत्या का कारण-* प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त सुनील उपरोक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त अनवर के मृतक इरफान उपरोक्त की पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिनका इरफान विरोध करता था। इरफान को पैसों की जरुरत थी इसलिए पैसा दिलाने के बहाने सुधीर उपरोक्त के खेत पर ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। अभियुक्त सुधीर खेत पर निगरानी करने लगा तथा इरफान को नशा होने पर अभियुक्तगण सुनील व अनवर ने इरफान उपरोक्त की गला दबाकर हत्या कर दी तथा अनवर ने बलकटी से उसका गला काट दिया तथा शव को सुधीर के खेत में डाल दिया था।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* सुनील पुत्र हरपाल निवासी ग्राम बेहडा सादात थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* सुधीर पुत्र जल सिंह निवासी ग्राम किनौनी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी विवरण-*
*1.* मृतक इरफान की सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल UP-12 AV 4304

*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
*1.* थानाध्यक्ष श्री अक्षय शर्मा थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 श्री जयप्रकाश भास्कर थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 572 सन्दीप डागुर थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1071 मौ0 अलीम थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2381 नवीन थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*7.* का02436 करनवीर थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 2389 अकरम मंसूरी थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*नोट-* फरार अभियुक्त अनवर पुत्र साकिर निवासी ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है, शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!