ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर चल रहे महाकाल लंगर सेवा के सेवक बने एलआईयू टीम के सदस्य
मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर चल रहे महाकाल लंगर सेवा के सेवक बने एलआईयू टीम के सदस्य

मुजफ्फरनगर :- रेलवे स्टेशन मंडी साइड में चल रहे महाकाल लंगर सेवा में आकर एलआईयू इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा व सचिन कपिल व साथियों ने गरीबों व बेघर लोगों को भोजन करा लंगर सेवा में सहयोग किया
यह लंगर सेवा पिछले 14 माह से चल रही है जहां पर गरीब है बेघरों लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है इस लंगर सेवा समाज के दानी लोगों के सहयोग से चल रही है एलआईयू इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने लंगर सेवा के भोजन व व्यवस्था को देखकर प्रशंसा करते हुए कहा यह पुण्य का कार्य है, लंगर सेवा के कारण कोई भूखा नहीं सोएगा । लंगर सेवा में सेवादार महेश बाटला संचालक मास्टर विजय सिंह हिमांशु बाठला
सरदार गुरजीत सिंह प्रेम सागर बाठला अनिल बजाज सचिन खुराना भावना ,ज्योति ,सचिन टण्डन शिवम् बाठला प्रतिदिन उपस्थित रहकर लंगर सेवा में सहयोग करते है

