मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर ‘अमेटी द्वारा रामनवमी पर किया गया भव्य महाआरती का आयोजन*

*भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर 'अमेटी द्वारा रामनवमी पर किया गया भव्य महाआरती का आयोजन*

मुजफ्फरनगरः भारत विकास परिषद् की अमेटी शाखा द्वारा आज, 6 अप्रैल 2025 (रविवार) को रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभु श्री राम के श्री चरणों में एक भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। संकीर्तन भवन मंदिर, नई मंडी में शाम 7:30 बजे आयोजित इस पुण्यकारी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपरिवार भाग लिया और धर्म लाभ उठाया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में, परिषद् के अध्यक्ष श्री मितिन मित्तल जी ने वर्ष के पहले कार्यक्रम के रूप में इस आयोजन की महत्ता बताई और सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने परिषद् में नए जुड़ने वाले सदस्यों का भी स्वागत किया, जिनका इस माह के अंत में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव श्री अरुण खंडेलवाल जी उपस्थित रहे, जिनका अध्यक्ष महोदय एवं अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। परिषद् के 28 सम्मानित परिवार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान राम की भव्य महा आरती रही, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ। अंत में, सचिव श्री संवित जैन जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों और उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री कुलभूषण मित्तल एवं श्रीमती मीनाक्षी मित्तल, तथा श्री हनी आहूजा एवं श्रीमती साक्षी आहूजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम अमेटी (2025-26) के अध्यक्ष श्री मितिन मित्तल, सचिव श्री संवित जैन, कोषाध्यक्ष श्री उमंग गोयल, एवं उपाध्यक्ष महिला सहभागिता श्रीमती सुरभि अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!