मुजफ्फरनगर
–कड़ाके की ठंड में चाय वितरण का शानदार आयोजन—- जेके लक्ष्मी सीमेंट के डीलर अग्रवाल सप्लायर द्वारा किया गया चाय वितरण कैंप का आयोजन
--कड़ाके की ठंड में चाय वितरण का शानदार आयोजन---- जेके लक्ष्मी सीमेंट के डीलर अग्रवाल सप्लायर द्वारा किया गया चाय वितरण कैंप का आयोजन

मुज़फ्फरनगर।जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के तत्वाधान में डीलर अग्रवाल सप्लायर्स स्टेट बैंक के सामने नई मंडी में ठंड में चाय वितरण कैम्प का हुआ आयोजन
जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के डीलर अग्रवाल सप्लायर्स विनय अग्रवाल सीमेंट वाले स्टेट बैंक के सामने नई मंडी में ठंड में चाय वितरण कैम्प का शुभारंभ व्यापारी नेता प्रदेश मंत्री संजय मित्तल के द्वारा किया गया।
टी स्टॉल पर आते जाते राहगीरों ने पड़ रही कड़ाके की ठंड में चाय बिस्कुट का आनंद लिया
इस अवसर पर जेके लक्ष्मी सीमेंट के सेल्स मैनेजर नीतेश कुमार, टेक्निकल ऑफीसर कुलदीप सिंह यादव,अनुज त्यागी, सतीश गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल, राजीव अग्रवाल तरुण यादव, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता,आरव अग्रवाल,तथा गणमान्य नागरिक व व्यापारी मौजूद रहे।।