खेल

IPL मैच के दौरान बच्चे ने कर दी Virat और Anushka की बेटी के साथ डेट पर जाने की गुजारिश, वायरल हो रहा पोस्ट

IPL मैच के दौरान बच्चे ने कर दी Virat और Anushka की बेटी के साथ डेट पर जाने की गुजारिश, वायरल हो रहा पोस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खेले जा रहे मुकाबलों में स्टेडियम में फैंस कई तरह के शानदार और अनोखे पोस्टर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए लिखकर आते है। इनमें से कुछ पोस्टर इतने रोचक होते हैं जो काफी चर्चा में आ जाते है। ऐसा ही एक पोस्टर इन दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला।

इस मुकाबले में जहां 400 से अधिक रन बनें मगर बैंगलोर की टीम ने चेन्नई को आठ रनों से मात देने में सफलता हासिल की। इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा पोस्टर देखने को मिला जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ये पोस्टर के बहुत ही छोटा बच्चे लेकर खड़ा था जिसमें उसने विराट कोहली से कुछ रिक्वेस्ट की थी।

जानें पूरा मामला
दरअसल मैच के दौरान एक फैन जो ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला देखने आया था। उम्र में बेहद छोटा ये नन्हा फैन हाथ में एक खास पोस्टर लिए हुए था, जिसमें विराट कोहली के लिए खास मैसेज लिखा था। इस फैन ने विराट कोहली के लिए नहीं बल्कि उनकी बेटी वामिका के लिए खास मैसेज लिखा था। इस मैसेज को पढ़कर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है।

दरअसल इस दौरान एक छोटा बच्चा पोस्टर पकड़ कर स्टेडियम में मौजूद था। इस पोस्टर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली के लिए खास मैसेज लिखा था। इसमें लिखा था कि विराट अंकल, क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं? इस पोस्टर का फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपनी दो वर्षीय बेटी को लेकर काफी संवेदनशील है। दोनों ने अब तक सोशल मीडिया पर उसके चेहरे को अब तक रिवील नहीं किया है। विराट कोहली को कई बार देखा गया है कि वो बस से निकलते समय या एयरपोर्ट से बाहर आते समय भी फोटोग्राफर्स से वामिका की फोटोज़ ना लेने की रिक्वेस्ट करते दिखते है। वहीं स्टेडियम में बच्चे द्वारा दिखाए गए पोस्टर पर अब तक विराट कोहली या अनुष्का शर्मा का कोई बयान सामने नहीं आया है। मगर सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर काफी कुछ चर्चा कर रहे है।

सोशल मीडिया पर आया ये रिएक्शन
सोशल मीडिया पर कई फैंस को इस तरह वामिका के लिए पोस्टर पर लिखना पसंद नहीं आया है। एक यूजर ने लिखा- माफ करना इसमें मुझे कुछ भी क्यूट नजर नहीं आता है। मैं इस बच्चे के पैरेंट्स को लेकर बुरा फील कर रहा हूं। यह कहीं से भी अच्छी परवरिश नहीं है। इस बच्चे को नहीं पता है कि वह क्या कह रहा है। ऐसे माता-पिता से कुछ सख्ती से निपटने की जरूरत है। एक अन्य फैन ने लिखा- तुम्हारे पिता इससे दो मिनट की अटेंशन तो पा लेंगे, लेकिन यह गलत है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!