श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेली विस्फोटक पारी, 175 के स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 72 रन, विराट का नहीं चला बल्ला
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेली विस्फोटक पारी, 175 के स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 72 रन, विराट का नहीं चला बल्ला

दुबई। एशिया कप के करो या मरो मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पर श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह फैसला शुरुआती समय में सही भी साबित हुआ लेकिन रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी के सामने श्रीलंका की तमाम रणनीति फींकी पड़ गई।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप 2022: पूर्व क्रिकेटर ने श्रीलंका के खिलाफ इस अनुभवी खिलाड़ी को शामिल करने की दी सलाह, बताई बड़ी वजह
रोहित ने जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 175 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 41 गेंद में 72 रन बनाए। जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ भारत को केएल राहुल और विराट कोहली के तौर पर दो बड़े झटके लग चुके थे। ऐसे में रोहित शर्मा ने एग्रेसिव इंटेंट अपनाते हुए श्रीलंका रणनीति को विफल कर दिया और 32 गेंद में अपना अर्धशतक जड़ा।
विराट का नहीं चला बल्ला
विराट कोहली का बल्ला एक दफा फिर खामोश रहा। जबकि हांगकांग और पाकिस्तान के खिलाफ किफायती पारी खेलते हुए विराट कोहली ने फॉर्म में वापस लौटने के संकेत दे दिए थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्हें जूझते हुए देखा गया और दिलशान मधुशंका की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
अश्विन को दिया मौका
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने एक बदलाव करते हुए रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका दिया। रवि बिश्नोई के स्थान पर प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है, मौजूदा एशिया कप में यह पहला मौका है जब रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका मिला है। ऐसे में सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहने वाली है।
इसे भी पढ़ें: ‘हो जाती हैं छोटी गलतियां’, अर्शदीप को ट्रोल किए जाने पर बोले माता-पिता, IND-PAK के बीच हो सकता है फाइनल
भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या , भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल।