खेल
Asian Games में भारत को मिला तीसरा गोल्ड मेडल, 41 साल बाद घुड़सवारी टीम ने किया कमाल
Asian Games में भारत को मिला तीसरा गोल्ड मेडल, 41 साल बाद घुड़सवारी टीम ने किया कमाल

मंगलवार को एशियन गेम्स 2023 में भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल आया। दरअसल, घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद इस खेल में गोल्ड मेडल दिलाया। भारत की ओर से सुदीप्ति हजेला, दिव्याकृति सिंह, ह्रदय छेदा और अनुष अग्रवाल को चौकड़ी ने कमाल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 1982 एशियन गेम्स के बाद पहली बार घुड़सवारी में भारत को मेडल मिला था। एशियन गेम्स में अब तक भारक को 14 मेडल मिल चुके हैं। इसमें 3 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं।