French Open 2023: रुड को हराकर Novak Djokovic ने रचा इतिहास, मेंस सिंगल खिताब पर किया कब्जा
French Open 2023: रुड को हराकर Novak Djokovic ने रचा इतिहास, मेंस सिंगल खिताब पर किया कब्जा

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को फ्रेंच ओपन 2023 के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में कैस्पर रूड को सीधे सेटों में मात देकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ नोवाक ने कुल 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिए है। नोवाक जोकोविच अब सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरूष खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने इस मामले में राफेल नडाल को पछाड़ दिया है।
राफेल नडाल के पास भी कुल 22 ग्रैंडस्लैम है। नोवाक ने तीसरी बार इस खिताब को अपनी झोली में डाला है। जानकारी के मुताबिक नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन फाइनल में रविवार को कैस्पर रूड को हराया है। सर्बिया के 36 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने तीन घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-3 और 7-5 से जीत दर्ज की। वह नडाल से एक खिताब आगे और अब टेनिस को अलविदा कह चुके रोजर फेडरर से तीन खिताब आगे हो गए।
रोलां गैरो पर 14 बार के चैम्पियन नडाल चोट के कारण इस बार नहीं खेल रहे थे। जोकोविच ने यहां 2016 और 2021 में भी खिताब जीता है। वह टेनिस के इतिहास में हर ग्रैंडस्लैम कम से कम तीन बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने दस आस्ट्रेलियाई ओपन, सात विम्बलडन और तीन अमेरिकी ओपन जीते हैं। वह एक बार फिर एक कैलेंडर वर्ष में सभी ग्रैंडस्लैम जीतने की राह पर है। रॉड लावेर ने 1969 में यह कारनामा किया था जिसे उसके बाद कोई दोहरा नहीं सका।
जोकोविच 2021 में आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर उसके करीब पहुंचे थे लेकिन अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हार गए। विम्बलडन तीन जुलाई से आल इंग्लैंड क्लब पर खेला जायेगा। कोरोना महामारी के दौरान टीका नहीं लगवाने के कारण जोकोविच आस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिकी ओपन नहीं खेल सके थे। जोकोविच ने इस खिताब के साथ ही 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स की बराबरी भी कर ली जिन्होंने पिछले साल टेनिस से विदा ले ली है। मार्गरेट कोर्ट ने अमैच्योर युग में 24 खिताब जीते हैं लेकिन ओपन युग में जोकोविच और सेरेना सबसे आगे हैं।
तीन बार जीत चुके हैं खिताब
गौरतलब है कि नोवाक जोकोविच ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन टाइटल को जीता है। उन्होंने 2012, 2014 और 2015 में इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2016 में पहली बार खिताब पर कब्जा किया है। उन्होंने 2020 में एक बार फिर उपविजेता रहे, मगर 2021 में उन्होंने जीत कर चैंपियनशिप जीती। नोवाक जोकोविच ने तीन बार जीत हासिल कर मैट विलेंडर, इवान लेंडल और गुस्तावो कुर्टेन की बराबरी कर ली है। बता दें कि नोवाक कुल 34 ग्रैंड स्लैम खेल चुके है।