खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा टी-20 विश्वकप का फाइनल: मिताली राज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा टी-20 विश्वकप का फाइनल: मिताली राज

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भविष्यवाणी की है कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्वकप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। महिला क्रिकेट की इस दिग्गज खिलाड़ी ने इसके साथ ही कहा कि सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका तथा इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में से कोई टीम पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: हसरंगा और लाहिरू कुमारा की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाया अफगानिस्तान, आठ विकेट पर बनाए 144 रन
मिताली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘सेमीफाइनल के लिए मेरी भविष्यवाणी है ग्रुप दो से भारत और दक्षिण अफ्रीका जबकि ग्रुप एक से न्यूजीलैंड तथा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। जहां तक की फाइनल की बात है तो इसमें कोई शक नहीं कि भारत इस मुकाम तक पहुंचेगा जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से हो सकता है।’’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाली मिताली ने रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच से कमेंट्री में पदार्पण किया था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!