राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले में IED विस्फोट से जमीन में हुआ गड्ढा, जांच में जुटी टीम

जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले में IED विस्फोट से जमीन में हुआ गड्ढा, जांच में जुटी टीम

 

 

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

 

 

जम्मू कश्मीर बीती रात ब्लास्ट की खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हीरानगर में ये धमाका हुआ है। ब्लास्ट के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं जानकारी सामने आई है कि ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि विस्फोट होने से जमीन में एक बड़ा गड्ढा हो गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि हीरानगर पुलिस थाना क्षेत्र में दोरदार आवाज आई थी, जिससे यह एक आईईडी विस्फोट प्रतीत होता है। ऐसा संदेह है कि आईईडी को एक ड्रोन द्वारा ले जाया जा रहा था और सीमा के करीब वह गलत स्थान पर गिर गया। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवदीप सिंह जम्वाल ने को बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे विस्फोट की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन को शुरू किया। राहत की बात बै कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

विस्फोट से हुआ गड्ढा
सीमा चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित सानियाल गांव निवासी एवं खंड विकास समिति (बीडीसी) के अध्यक्ष राम लाल कालिया ने कहा, ‘‘ बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे हमने विस्फोट की आवाज सुनी। मैंने चौकी प्रभारी को सूचित किया जिन्होंने विस्फोट की आवाज सुने जाने की पुष्टि की।’’ उन्होंने बताया कि डेढ़ घंटे के बाद विस्फोट स्थल का पता चल पाया। विस्फोट से एक खेत में एक बड़ा गड्ढा हो गया है।

शुरुआती जांच में पुलिस की टीम ने इसे किसी आतंकी घटना होने से इंकार किया है। इस मामले में पुलिस हालांकि हर तरह से जांच कर रही है। वहीं किसी तरह की घुसपैठ की संभावना से भी इंकार भी किया जा रहा है। पुलिस ये भी पता करने में जुटी है कि इस घटना के पीछे कौन है। इस विस्फोट को करने के पीछे क्या मकसद है।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!