राष्ट्रीय

दिवाली से पहले ही Delhi में हवा ने घोट दिया लोगों का दम, AQI बहुत खराब स्थिति में पहुंचा

दिवाली से पहले ही Delhi में हवा ने घोट दिया लोगों का दम, AQI बहुत खराब स्थिति में पहुंचा

दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी ठंड ने दस्तक नहीं दी है। इसी बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। आलम यह है कि दिल्ली में लोगों का सांस लेना दुबर हो गया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता का हाल है कि एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है। प्रदूषण विभाग की माने तो दिल्ली में वास्ते की वाइफ 300 है जो बहुत खराब माना जाता है। चिंताजनक बात यह है कि आगामी 25 अक्टूबर तक वायु प्रदूषण की श्रेणी में कोई बदलाव होने की या सुधार होने की गुंजाइश नहीं है।

इन इलाकों का AQI बहुत खराब

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार दिल्ली में औसत वायु प्रदूषण 303 रहा है। पूसा रोड में 315, शादीपुर में 305, आरके पुरम में 286, वजीरपुर में 276, जहांगीरपुरी में 275, बवाना में 274, मुंडका में 268, बुरारी में 266, सोनिया विहार में 260, आनंद विहार में 256, द्वारका सेक्टर में 254 एक्यूआई है। वायु प्रदूषण की ये श्रेणी खराब और बहुत खराब की स्थिति में आती है।

जल्द नहीं मिलेगी राहत

भारत मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। की स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक लगातार ऐसी ही बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है। आगामी 26 अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में ही रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से दिया गया है। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गई है।

दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बीते 24 घंटे में 313 पर था जबकि इससे पहले शनिवार को यह स्तर 248 पर बना हुआ था। दिल्ली में 17 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज हुई थी। उसे समय दिल्ली में एक्यूआई 336 दर्ज किया गया था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!