LAC से सामने आया दिलचस्प photo, भारतीय सेना के जवानों ने आइस हॉकी मैच में अपने हाथ आजमाए
LAC से सामने आया दिलचस्प photo, भारतीय सेना के जवानों ने आइस हॉकी मैच में अपने हाथ आजमाए

पूर्वी लद्दाख से सटे गलवान घाटी इलाके में सेना ने एक बार फिर चौकसी बढ़ा दी है। एक ओर जहां सेना के जवान हाफ मैराथन जैसी गतिविधियों में भाग लेते देखे जा सकते हैं, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता देखने को मिली। पूर्वी लद्दाख की, जहां भारतीय सेना के जवान गलवान घाटी के पास क्रिकेट और आइस हॉकी मैच में हाथ आजमाती नजर आई। इसके साथ ही सेना ने यहां सुरक्षा भी बढ़ा दी है। ये अलग-अलग वीडियो भारतीय सेना के अफसरों ने शेयर किए हैं।
सेना ने गलवान के पास हाफ मैराथन जैसी गतिविधियां
दरअसल, लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों ने न सिर्फ क्रिकेट खेला, बल्कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास डीबीओ सेक्टर में आयोजित एक आइस हॉकी मैच में भी हिस्सा लिया। गलवान घाटी के पास तैनात भारतीय सेना के गठन ने हाल के महीनों में घोड़ों और खच्चरों पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने और पैंगोंग झील पर एक अर्ध-मैराथन जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया है, जिसके अलग-अलग वीडियो जारी किए गए हैं।
भारतीय सेना ने गलवान में खेली क्रिकेट
भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने बताया कि त्रिशूल डिवीजन की अटियाला ब्रिगेड ने गलवान घाटी के पास अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में उप-शून्य तापमान में पूरे उत्साह और जोश के साथ एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ये स्थान पेट्रोल प्वाइंट 14 से लगभग 4 किमी दूर है, जहां गलवान में भीषण संघर्ष हुआ था। भारतीय सेना की लेह स्थित 14 कोर ने ट्वीट किया, “पटियाला ब्रिगेड त्रिशूल डिवीजन ने उप-शून्य तापमान में अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में पूरे उत्साह और जोश के साथ एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। हम असंभव को संभव बनाते हैं।