ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

जगदानंद सिंह ने RSS को बताया भारत का तालिबान, सुशील मोदी बोले- खो चुके हैं मानसिक संतुलन

जगदानंद सिंह ने RSS को बताया भारत का तालिबान, सुशील मोदी बोले- खो चुके हैं मानसिक संतुलन

जगदानंद सिंह ने RSS को बताया भारत का तालिबान, सुशील मोदी बोले- खो चुके हैं मानसिक संतुलन

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान से नाराज बीजेपी ने उन्हें मानसिक रूप से असंतुलित करार दिया है। राज्यसभा के सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जगदानंद सिंह के बयान पर आपत्ति जताई है और उन्होंने कहा है कि लालू भक्ति में जगदानंद सिंह इस कदर गिर जाएंगे ये किसी ने सोचा नहीं था। सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजद के छोटे राजकुमार की इच्छा के मुताबिक काम करने और बड़े राजकुमार से लगातार अपमानित होने के दबाव में जगदानंद मानसिक संतुलन खो रहे हैं और इसलिए वे हिंसा में विश्वास करने वाले बर्बर तालिबानियों की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कर रहे हैं। राजद के छोटे राजकुमार की इच्छा के मुताबिक काम करने और बड़े राजकुमार से लगातार अपमानित होने के दबाव में जगदानंद मानसिक संतुलन खो रहे हैं इसलिए वे हिंसा में विश्वास करने वाले बर्बर तालिबानियों की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) से कर रहे हैं।

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2021

राजद नेता जगदानंद सिंह ने बीते दिनों आरएसएस को तालिबानी बताया था। जगदानंद सिंह ने कहा था कि तालिबान केवल नाम नहीं, बल्कि संस्कृति है। इस तरह के लोग भारत में भी हैं। राजद नेता ने कहा कि आरएसएस भारत का तालिबान है। इसके लोग दाढ़ी काटते हैं। चूड़ी बेचने वाले और पंक्चर बनाने वालों को पकड़कर बेवजह पीटते हैं। ऐसी ताकतों के खिलाफ लालू यादव लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। अरबपतियों और धार्मिक उन्‍मादियों से लोहा लेने व लालकृष्‍ण आडवाणी को गिरफ्तार करने की सजा उन्‍हें जेल भेज कर दी जा रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!