Twitter बनाने वाले जैक डॉर्सी लेकर आए ‘Bluesky’ ऐप, एलन मस्क का बढ़ेगी सिरदर्दी
Twitter बनाने वाले जैक डॉर्सी लेकर आए 'Bluesky' ऐप, एलन मस्क का बढ़ेगी सिरदर्दी


सोशल मीडिया ऐप ट्विटर आज भी लोकप्रिय है। ट्विटर का इस्तेमाल खूब होता है। हालांकि, जबसे ट्विटर कारोबारी एलन मस्क के हाथों में आया है, तब से इसको लेकर कुछ ना कुछ चर्चा जरूर बनी रहती है। एलन मस्क के लिए एक और समस्या अब दिखाई दे रही है। दरअसल ट्विटर के पूर्व सीईओ और को फाउंडर जैक डोर्सी ने एक नई सोशल मीडिया ऐप लॉन्च कर दी हैं। यह ऐप एलन मस्क और ट्विटर की मुश्किलें बढ़ा सकती है। इस ऐप का नाम ब्लूस्काई रखा गया है। यह देखने में ठीक ट्विटर जैसा ही है।
साथ ही साथ इसमें फीचर्स भी कुछ हद तक ट्विटर जैसे ही दिए गए हैं। यही कारण है कि से ट्विटर के लिए बड़ा खतरा भी माना जा रहा है। फिलहाल यह ऐप टेस्टिंग के लिए एप्पल के ऐप स्टोर पर लाया गया है। लेकिन जल्द ही इसे अन्य प्लेटफार्म पर भी देखा जा सकता है। ब्लूस्काई में भी लोगों को माइक्रोब्लॉगिंग की सुविधा दी जा रही है। यहां पर आप यूजर को फॉलो कर सकते हैं। ट्विटर पर जिस तरीके से व्हाट्स हैपनिंग आता है, वैसे ही ब्लू स्काई पर व्हाट्स एप आएगा। जानकारी के मुताबिक फिलहाल टेस्टिंग के दौरान इसे दो हजार से ज्यादा यूजर्स द्वारा इनस्टॉल किया गया है।
इसमें इंप्रूवमेंट के लिए कई सारे सुझावों को मांगा गया है। इसका स्क्रीनशॉट भी काफी हद तक ट्विटर जैसा है। इसमें रिट्वीट की जगह रिपोस्ट को लाया गया है। खबर के मुताबिक 2019 में जैक डोर्सी ने ब्लूस्काई को लेकर अपना उद्देश्य साफ किया था। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से काफी पहले हो गई थी। उस वक्त जैक डोर्सी टि्वटर के सीईओ थे। हालांकि, बाद में ट्विटर को एलन मस्क ने खरीद लिया। लेकिन जैक डोर्सी वही शख्स थे जिन्होंने ट्विटर को बुलंदियों तक पहुंचाया है। वह पहले ही ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
