राष्ट्रीय

BJP सांसदों से PM ने कहा ‘मोदीजी नहीं, मुझे मोदी बोलें’, Parliamentary Party Meeting में हुआ प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत

BJP सांसदों से PM ने कहा 'मोदीजी नहीं, मुझे मोदी बोलें', Parliamentary Party Meeting में हुआ प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पार्टी सांसदों से कहा कि मुझे मोदीजी नहीं बल्कि मोदी कहें। उन्होंने कहा कि जनता भी मुझे इसी नाम से संबोधित करती है और इसी नाम से जुड़ती है। उन्होंने कहा कि जनता यह भी कहती है कि यह मोदी की गारंटी है इसलिए आप लोग भी मुझे मोदी कहें। उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग मोदी जी कहते हैं तो एक दूरी पैदा हो जाती है। संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत मेरी व्यक्तिगत नहीं है बल्कि यह सामूहिक प्रयासों का नतीजा है।

इससे पहले, हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय दल की बैठक में जोरदार स्वागत किया गया। हम आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी वहीं कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर कर दिया। तेलंगाना में भी पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। संसद भवन परिसर में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही भाजपा सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और ‘स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है’ के नारे लगाए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद मौजूद थे।

हम आपको बता दें कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। अमूमन यह बैठक सत्र के दौरान प्रत्येक मंगलवार को होती है लेकिन इस सप्ताह मंगलवार को यह बैठक नहीं हो सकी थी। संसदीय दल की बैठकों में मोदी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक एवं राजनीतिक अभियानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। आज जब प्रधानमंत्री पहुँचे तो सभी मंत्रियों और सांसदों ने मोदी जी का स्वागत है कह कर उनका स्वागत किया।

संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए और जिसके साथ दु:खद घटनाएं घटीं उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।” उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के साथ मिज़ोरम और तेलंगाना में भी बीजेपी का बल बहुत बढ़ चुका है…तीन राज्यों में हमारी सरकार चुनी जा चुकी है और वहां पर हमारी सरकार बनाई जा रही है।”

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!