थाना खतौली पुलिस द्वारा भेड़-बकरी लूट में वाँछित पशु लुटेरे अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से 02 चाकू नजायज व 01 छोटा हाथी बरामद
थाना खतौली पुलिस द्वारा भेड़-बकरी लूट में वाँछित पशु लुटेरे अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से 02 चाकू नजायज व 01 छोटा हाथी बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर पशु चोर/लुटेरे अभियुक्तगण के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 31.01.2023 को भेड़-बकरी लूट में वांछित 02 शातिर पशु लुटेरे अभियुक्तगण को लोहे के पुल के पास नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 चाकू नाजायज व थाना मंसूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 01 छोटा हाथी बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का सक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 21.01.2023 को अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा थाना क्षेत्र खतौली से वादी श्री मनीष कुमार की 5-6 भेड व बकरी लूट ले जाने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये दिनांक 28/29.01.2023 की रात्रि को 04 भेड़ व 02 बकरी तथा घटना में प्रयुक्त 01 छोटा हाथी की बरामदगी करते हुए अभियुक्त अय्यूब को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। थाना खतौली पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वाँछित 02 अन्य अभियुक्तों को आज दिनांक 31.01.2023 को गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभि0गणो का नाम/पताः-*
1. आहत पुत्र नबाब निवासी मौहल्ला सद्दीकनगर आलू मील के पास थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
2. रिजवान पुत्र लियाकत निवासीगण मौहल्ला सद्दीकनगर आलू मील के पास थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः*
02 चाकू नाजायाज।
01 छोटा हाथी नं0 UP 12 BT 7574 (थाना मंसूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित)।
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना खतौली मु0नगर*