यूपी में अब BA, BSc, BCom वालों को भी अप्रेंटिसशिप का मौका
यूपी में अब BA, BSc, BCom वालों को भी अप्रेंटिसशिप का मौका

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेंटिसशिप के अवसर देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 74वें स्थापना दिवस ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर गोमतीनगर विस्तार स्थित अवध शिल्प ग्राम में कहा कि हमारी सरकार केंद्र सरकार के साथ मिल कर प्रदेश के स्नातक किए हुए करीब साढ़े सात लाख युवाओं को अगले एक वर्ष में सीएम अप्रेंटिस योजना का लाभ देने जा रही है।अभी तक इस अप्रेंटिशिप का लाभ सिर्फ तकनीकी विषयों से जुड़े युवाओं को ही मिल रहा था लेकिन अब बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेंटिसशिप के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्नातक हुए युवाओं को कंपनियों व प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप करने के अवसर देनें होंगे, साथ ही इन युवाओं को अप्रेंटिस भत्ता भी मिलेगा।