उत्तर प्रदेश

मुज़फ्फरनगर थप्पड़ कांड के बाद मेरठ में शिक्षक पर बच्चे की चोटी काटने का आरोप, हिंदू संगठनों में रोष, पंचायत।*

मुज़फ्फरनगर थप्पड़ कांड के बाद मेरठ में शिक्षक पर बच्चे की चोटी काटने का आरोप, हिंदू संगठनों में रोष, पंचायत।*

*उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूल में शिक्षिका द्वारा बच्चे को पिटवाने का मामला अभी शांत हुआ ही था कि मेरठ से सटे सरधना में एक स्कूल में शिक्षक पर बच्चे की चोटी काटने का आरोप लगा है,*

*वहीं मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। मामले में सकूल में पंचायत बैठाई गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी कर रही है,*

*सरधना थाना क्षेत्र के गांव सलावा इंटर कॉलिज में छात्र की चोटी काटने का आरोप लगा तो प्रधानाचार्य ने माहौल न बिगड़े इसीलिए माफी मांग ली। सलावा इंटर कॉलिज के प्रधानाचार्य ओमपाल का कहना है। उनके ऊपर छात्र की चोटी काटने के झूठे आरोप है लेकिन विद्यालय का माहौल खराब न हो इसलिए माफी मांगकर मामले का निस्तारण किया है। ताकि हंगामे के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।*,,

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!