नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती व नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के 51 वे स्थापना दिवस के अवसर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जनरलिस्ट मुजफ्फरनगर इकाई ने किया गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती व नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के 51 वे स्थापना दिवस के अवसर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जनरलिस्ट मुजफ्फरनगर इकाई ने किया गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

मुज़फ्फ़रनगर– नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स मुज़फ्फ़रनगर इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष राजीव गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में मुख्यथिति प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.फल कुमार पंवार रहे, वहीं भारत मां के सच्चे वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा ने कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का विशिष्ट रूप से संचालन किया और मुख्य अतिथि उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर फल कुमार कुमार का स्वागत करते हुए सभी पदाधिकारी और सदस्यों का आभार व्यक्त किया, और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की महत्वता बताइ, और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और बताया किस तरह से उन्होंने देश के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है
नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट संगठन को प्रदेश व देश के कई प्रमुख मीडिया कर्मियों द्वारा 1972 में स्थापित किया गया जो आज मील का पत्थर साबित हो रहा है, और पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए संगठित है
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स देश स्तर पर पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है।यह संगठन देश के लगभग 26 राज्यो में कार्यरत है।उपज के सभी सदस्यों ने स्थापना दिवस के अवसर पर उन महान संस्थापक पत्रकारों को याद किया जिन्होने पत्रकारो के लिए आवाज बुलंद की और उनके अधिकारो के लिए लड़ाई लड़ी व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद बोस की जयंती पर उपस्थित उपज के सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.फलकुमार ने संग़ठन की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि उपज में सब पत्रकार साथियो का हित सुरक्षित है साथ ही प्रांतीय सम्मेलन हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमरदीप वर्मा ने किया सभा मे मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार कमल मित्तल जिला सचिव डॉ.एमए तोमर,सुशील टांक, इसरार त्यागी,विनोद वत्स आदि उपस्थित रहे।