मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 अंतर्जनपदीय शातिर चोरो को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 अंतर्जनपदीय शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

भारी मात्रा में खम्बो से चोरी किया गया तार,विद्युत तार काटने के उपकरण,कई नलकूपों पर हुई चोरी का सामान सहित तमंचा,कारतूस व चाकू बरामद
थाना शाहपुर क्षेत्र में हुई कई स्थानों पर चोरी की घटना का हुआ खुलासा*
*शाहपुर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के नेतृत्व मे हरसौली चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया को मिली बड़ी सफलता*
शाहपुर/मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस ने नलकूप व विद्युत लाइनो से तारो की चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।शाहपुर पुलिस ने मुठभेड के दौरान लाइनमैन सहित चार शातिर अन्तरजनपदीय चोरो को गिरफ्तार किया हैं दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्युत लाइनो से तार व नलकूपो से स्ट्रार्टर एंव केबिल आदि चोरी करने वाले अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुढाना के निर्देशन मे थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में हरसौली चौकी प्रभारी मोहित तेवतिया के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस के द्वारा रात्रि मुठभेड के दौरान चार शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पकड़े गए चोरो ने अपने नाम लाइनमैन राजेश पुत्र राजपाल निवासी ग्राम भविसा थाना कांधला जनपद शामली,पारूल पुत्र कुंवरपाल कश्यप निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर जनपद मु0नगर,अरविन्द पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम विराल थाना बुढाना जनपद मु0नगर,आरिफ पुत्र आसक अली निवासी ग्राम सुन्ना थाना काधला जनपद शामली बताया जिनके पास से लाइन काटने के उपकरण, नाजायज असलाह कारतूस व चाकू बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर विद्युत लाइनो से काटा गया तार व ट्यूबैलो से चोरी किये गये स्ट्रार्टर व कटआउट एव केबिल आदि कुटबा जंगल से बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्तगण के द्वारा थाना शाहपुर के हरसौली क्षेत्र में पिछले साल जुलाई के महीने में कावड के समय नाले की पटरी पर बिजली की लाइन को दो बार मे करीब 15-20 खम्मो से तार काटकर चोरी किये थे – थाना शाहपुर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की आमजन व उच्चाधिकारियो द्वारा प्रशंसा की गयी है उपरोक्त कार्य से निश्चित रूप से चोरी की घटनाओ के अपराध पर अंकुश लगेगा