“साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 84,840 रुपये”
"साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 84,840 रुपये"

जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी कार्यवाही निम्नवत हैः-
? आवेदक श्री संजय कुमार गोयल निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिश्तेदार बनकर क्यू आर कोड भेजा गया तथा पेटीएम के माध्यम से धोखाधडी कर 20,850 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम को मेल भेजकर आवेदक के रुपये होल्ड कराये गये तथा उपरोक्त कम्पनी से आवेदक के खाते में 20,850 रुपये वापस कराये गये।
? आवेदक पिंकू पुत्र धर्मपाल निवासी गांव नौना थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर फ्लिपकार्ट, फ्री रिचार्ज वॉलट के माध्यम से धोखाधड़ी कर 69,901 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट, फ्री- रिचार्ज को मेल भेजकर अभियुक्त द्वारा खरीदे गये सामान का ऑर्डर निरस्त कराते हुए उपरोक्त कम्पनी से आवेदक के खाते में आंशिक रूप से 53,000 रुपये वापस कराये गये।
? आवेदक बसंत कुमार पुत्र ओमपाल निवासी चन्दहेडी रोड़ सफीपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित रिश्तेदार बनकर खाते में पैसे डलवाने के नाम पर यूपीआई के माध्यम से 10,990 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित कम्पनी को मेल भेजकर रुपये होल्ड कराये गये तथा आवेदक के खाते में 10,990 रुपये वापस कराये गये।
साइबर ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस