ब्रेकिंग न्यूज़

केरल में भारी वर्षा से बाढ़, यूपी-उत्तराखंड में आज भी बारिश का अनुमान

केरल में भारी वर्षा से बाढ़, यूपी-उत्तराखंड में आज भी बारिश का अनुमान

आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा शाामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच भारी बारिश का दौर जारी है। धर्मशाला, कांगड़ा, मंडी, डलहौजी में वीरवार रात भर बादल झमाझम बरसे। धर्मशाला में सबसे अधिक 111 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। पांवटा साहिब-शिलाई एनएच सहित 80 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। एनएच 21 मंडी-कुल्लू सात मील व हनोगी के पास बंद भूस्खलन से बंद हो गया है। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
पिछले दो दिनों से राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक आठ जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं भूस्खलन के कारण कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं। पीड़ितों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। राज्य के चलक्कुडी, पम्मा, मनीमाला और अचनकोविल नदियां का जलस्तर बढ़ गया है। मुख्यमंत्री विजयन ने त्रिशूर और एर्नाकुलम जिले में नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की।

यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा शाामिल हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त और सितंबर में उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से ज्यादा वर्षा होगी।

यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, हिमाचल में 80 सड़कों पर आवाजाही ठप
देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। केरल में भारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा। वहीं, यूपी व उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को भी केरल, तमिलनाडु, यूपी, उत्तराखंड, मप्र समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली एनसीआर के भी कुछ इलाकों में हल्की या मध्यम वर्षा हो सकती है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!