उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

यूपी में 21 जून से खुलेंगे मॉल और रेस्टोरेंट, योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

यूपी में 21 जून से खुलेंगे मॉल और रेस्टोरेंट, योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

लखनऊ कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में तेजी से कम होने लगा है। ऐसे में योगी आाद‍ित्‍यनाथ सरकार ने राज्‍य में लागू कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया है। इसको लेकर मंगलवार को टीम 9 की बैठक हुई। बैठक में सीएम योगी ने अगले सप्ताह से नाइट कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के साथ ही मॉल और रेस्टोरेंट को तय क्षमता के साथ खोलने की बात कही है।

50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे मॉल और रेस्टोरेंट

टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान सीएम योगी ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश में लागू नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव क‍िया है। सीएम योगी ने कहा कि आगामी 21 जून यानी सोमवार से नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक प्रभावी होगा। इसके साथ ही बीते काफी दिनों से बंद पड़े मॉल और रेस्टोरेंट को कोविड प्रोटोकॉल के तहत 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है।

*पार्क, स्ट्रीट फूड को भी मंजूरी*

इसके अलावा आगामी 21 जून से पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की भी अनुमति दी जाएगी। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक ऐसे सभी स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!