ब्रेकिंग न्यूज़
मुज़फ्फरनगर…प्रदूषण विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित उद्योग को सील कर रू. 13.40 लाख जुर्माना लगाया गया।
मुज़फ्फरनगर...प्रदूषण विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित उद्योग को सील कर रू. 13.40 लाख जुर्माना लगाया गया।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम हुसैनपुर बोपाडा निकट बेगराजपुर इण्डस्ट्रियल एरिया तहसील खतौली मुजफ्फरनगर में अवैध रूप से संचालित लैड इंगट का उत्पादन करने वाली इकाई मै0 रायल स्टार को बोर्ड मुख्यालय लखनऊ से बन्दी आदेश जारी किया गया जिसके अनुपालन में आज उद्योग मे स्थापित मशीनरी को विभाग के कार्मिकों द्वारा सील कर दिया गया। उक्त अवैध उद्योग के विरूद्ध प्रदूषण विभाग द्वारा रू0 13.40 लाख रूपये पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के रूप में अर्थदण्ड भी लगाया गया है। क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रदूषण बोर्ड की टीमों द्वारा नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर अवैध रूप से संचालित उद्योगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।