
मुज़फ्फरनगर- मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर आज अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में, जिलाध्यक्ष नवीन मित्तल के प्रतिष्ठान पर, खिचड़ी प्रसाद वितरण का मनोहर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें असंख्य लोगों ने प्रसादी ग्रहण की और अनेक लोग अपने घर के लिए भी लेकर गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय मंत्री सचिन अग्रवाल, जिलाध्यक्ष नवीन मित्तल, महानगर अध्यक्ष राजीव सिंघल, जिला महामंत्री नीरज बंसल, जिला युवा अध्यक्ष शोभित गुप्ता, जिला युवा कोषाध्यक्ष आदित्य जैन, नगर महामंत्री हर्ष सिंघल, नगर कोषाध्यक्ष रजत गर्ग, अभिषेक मित्तल, गोली मित्तल, ऋतिक मित्तल, मनीष कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे।।