उद्योग जगत

Stock Market Updates: बाजार में फिर गिरावट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बाजार में फिर गिरावट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बाजार में फिर गिरावट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले. BSE Sensex पर 188.71 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 60,558.60 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 54.20 अंक यानी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 18,047 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

ग्‍लोबल बाजारों में मिक्स संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. भारतीय बाजारों में सेंसंक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट है। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले. BSE Sensex पर 188.71 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 60,558.60 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 54.20 अंक यानी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 18,047 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। शुरुआती कारोबार में IDBI Bank के शेयरों में चार फीसदी की तेजी देखने को मिली।

निफ्टी पर TATAMOTORS, TATASTEEL, APOLLOHOSP, HINDALCO, POWERGRID का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं TCS, EICHERMOT, HEROMOTOCO, INFY, SBIN जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Tata Motors

टाटा मोटर्स की सहयोगी जैगवार लैंड रोवर ने होलसेल बिक्री में साल दर साल आधार पर दिसंबर तिमाही में 15 फ़ीसदी की तेजी देखी है। जगुआर लैंडरोवर के कारों की थोक बिक्री 79591 यूनिट पर पहुंच गई है। चिप संबंधी दिक्कत की वजह से कंपनी के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है इसके बाद भी उसकी बिक्री में 15 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई है। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी जगुआर लैंडरोवर की खुदरा बिक्री दिसंबर तिमाही में करीब 6 फीसद बढ़कर 8427 यूनिट रही है। जेएलआर को अनुमान है कि तीसरी तिमाही में उसका फ्री कैश फ्लो 40 करोड़ पाउंड से अधिक पॉजिटिव रह सकता है।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने देश के 4 राज्यों के 10 शहरों में 5जी वायरलेस सेवा शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र में कंपनी ने 5G वायरलेस सेवा शुरू की है। रिलायंस जियो की सेवा आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोर, कोझीकोड, त्रिशूर, नागपुर और अहमदनगर में शुरू की गई है।

JSW Steel

स्टील बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेएसडबल्यू स्टील के क्रूड स्टील आउटपुट में दिसंबर तिमाही में 17 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है और यह 6.24 मिलियन टन पर पहुंच गया है। कंपनी ने कहा है कि उसका कैपेसिटी यूटिलाइजेशन औसत से अधिक रहा है, इस वजह से आउटपुट बढ़ा है।

TCS

TCS का कंसो रेवेन्‍यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रहा है. कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्‍यू 13.5 फीसदी बढ़ा है। ऑपरेटिंग मार्जिन 0.5 फीसदी घटकर 24.5 फीसदी रह गया है। नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की ऑर्डर बुक 7.8 बिलियन डॉलर की है और एलटीएम एट्रिशन रेट 21.3 फीसदी है। कंपनी ने 17 जनवरी, 2023 की रिकॉर्ड डेट के साथ 67 रुपये के स्‍पेशल डिविडेंड सहित 75 रुपये प्रति शेयर के कुल डिविडेंड की घोषणा की। इसका भुगतान 3 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा।

स्पेनिश स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य और फार्मेसी सेवा पर गैर-डिस्ट्रोफिक मायोटोनिक विकारों वाले वयस्कों में मायोटोनिया के रोगसूचक उपचार के लिए ल्यूपिन के NaMuscla की प्रतिपूर्ति को मंजूरी दे दी है। NaMuscla यूरोप में इस संकेत के लिए पहला और एकमात्र लाइसेंस प्राप्त प्रोडक्‍ट है और इसका स्पेन में Lupin के पार्टनर Exeltis द्वारा कमर्शियलाइज्‍ड किया जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!