उद्योग जगत

Paytm Payments Bank को भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

Paytm Payments Bank को भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

Paytm Payments Bank को भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के तहत बीबीपीओयू को बिजली, फोन, डीटीएच, पानी, गैस बीमा, ऋण चुकाने, फास्टैग रिचार्ज, शिक्षा शुल्क, क्रेडिट कार्ड बिल और नगरपालिका करों का भुगतान करने की सुविधा देने की इजाजत मिलती है।

नयी दिल्ली। पेटीएम पेमेंट बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई (बीबीपीओयू) के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिल गई है। भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के तहत बीबीपीओयू को बिजली, फोन, डीटीएच, पानी, गैस बीमा, ऋण चुकाने, फास्टैग रिचार्ज, शिक्षा शुल्क, क्रेडिट कार्ड बिल और नगरपालिका करों का भुगतान करने की सुविधा देने की इजाजत मिलती है।

बीबीपीएस का स्वामित्व भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के पास है। अब तक पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) आरबीआई से सैद्धांतिक मंजूरी के तहत इस तरह की सेवाएं दे रहा था। कंपनी ने एक बयान में कहा, पीपीबीएल को भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई (बीबीपीओयू) के रूप में काम करने के लिए आरबीआई से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!