उद्योग जगत

Stock Market Updates: बाजार की शुरूआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बाजार की शुरूआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी नजर आ रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर हुए हैं. Sensex पर 164.7 अंक यानी 0.27 फीसदी की टूट के साथ 60,814.05 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 43.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 18,075.20 अंक के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर TATASTEEL, HINDALCO, BPCL, M&M, ICICIBANK का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं ADANIPORTS, ULTRACEMCO, ADANIENT, APOLLOHOSP, HDFCBANK जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Cipla

Cipla के निदेशक मंडल की बैठक दिसंबर को समाप्त तिमाही और 9 महीने की कमाई पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए होगी। कंपनी कुछ हाई-मार्जिन वाले उत्पादों के लॉन्च के बीच अमेरिकी बाजार में बेहतर प्रदर्शन के दम पर राजस्व में मजबूत ग्रोथ दर्ज कर सकता है। मजबूत बिक्री की वजह से मुनाफा डबल डिजिट में बढ़ने की उम्मीद है।

TVS Motor Company

TVS Motor Company का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 353 करोड़ रुपये हो गया . रेवेन्‍यू 15 फीसदी और परिचालन आय 16 फीसदी बढ़ गई है। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता ने उच्च इनपुट लागत के बावजूद दिसंबर FY23 तिमाही के लिए 352.8 करोड़ रुपये के स्टैंडअलोन मुनाफा कमाया और इसमें सालाना बेसिस पर 22 फीसदी ग्रोथ रही है। परिचालन से रेवेन्‍यू 14.7 फीसदी बढ़कर 6,545 करोड़ रुपये हो गया. वॉल्‍यूम 0.09 फीसदी बढ़कर 8.79 लाख हो गई. बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है।

Nazara Technologies

रेवेन्‍यू और अदर इनकम बढ़ने से गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म Nazara Technologies का तीसरी तिमाही का मुनाफा 76 फीसदी बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट आई है। परिचालन से रेवेन्‍यू 69.4 फीसदी बढ़कर 315 करोड़ रहा. मार्जिन 6 अंक घटकर 9.6 फीसदी रहा है।

Tata Motors

कंपनी आज यानी बुधवार, 25 जनवरी को अपनी Q3 रिपोर्ट की घोषणा करने वाली है। परिणामों से पहले, मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी के शेयर BSE पर 4 प्रतिशत बढ़कर 423.80 रुपये पर पहुंच गए।

Coffee Day Enterprises (CDEL)

Securities Law के कथित उल्लंघन के लिए SEBI ने CDEL पर 26 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। SEBI ने CDEL को 3,535 करोड़ रुपये की बकाया राशि की वसूली के भी निर्देश दिए हैं। बता दें, यह राशि CDEL की सात सहायक कंपनियों द्वारा Mysore Amalgamated Coffee Estates (MACEL) को दिए गए थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!