उद्योग जगत

धनतेरस से पहले जान सोने और चांदी के दाम, लगातार गिरावट से ग्राहकों के चेहरे पर छाई रौनक

धनतेरस से पहले जान सोने और चांदी के दाम, लगातार गिरावट से ग्राहकों के चेहरे पर छाई रौनक

दिवाली से पहले सोना खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है। दिवाली से चंद दिनों पहले ही सोने और चांदी के दाम काफी हद तक गिर गए हैं। ऐसे में जो लोग सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं वह इस समय खरीद सकते हैं। सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत काफी नीचे गिर गई है। ऐसे में जो लोग दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो वह सस्ते दामों में इसे अभी खरीद सकते हैं।

भारतीय सर्राफा बाजार की बात करें तो सोने की कीमत में काफी गिरावट आई है। वहीं चांदी की कीमत में भी कमी दर्ज हुई है। सोनी की कीमत अब 58000 प्रति 10 ग्राम से भी नीचे पहुंचने है। वहीं चांदी की बात करें तो चांदी 65000 के आसपास बनी हुई है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 58530 है। 99% शुद्धता वाली चंडी खरीदने के लिए 65310 रुपए चुकाने होंगे। ऐसे में सोना और चांदी खरीदने के लिए निवेशकों के लिए बेहद अच्छा मौका है।

ऐसा था सोमवार को हाल

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 174 रुपये की गिरावट के साथ 60,846 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 174 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,846 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,979 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,990.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!