उद्योग जगत

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, 63000 के ऊपर हुआ बंद, निफ्टी भी इतिहास बनाने की कगार पर

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, 63000 के ऊपर हुआ बंद, निफ्टी भी इतिहास बनाने की कगार पर

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला और ट्रेडिंग सेशन में फिर से नया इतिहास बना दिया है। बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 63000 के आंकड़े को पार किया है। यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी भी 19000 के आंकड़े की ओर बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि घरेलू के साथ-साथ विदेशी निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी की वजह से बाजार में तेजी देखने को मिली है। बुधवार की बात करें तो सेंसेक्स 418 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड 63100 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 18,758.35 अंकों पर क्लोज हुआ। इसमें 140 अंकों का इजाफा देखने को मिला।

खबरों के मुताबिक बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी जैसे सेक्टर में जबरदस्त तेजी दिखी है। जिसका असर बाजार पर भी हुआ है। इससे पहले बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले थे। एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 183.9 अंक की बढ़त के साथ 62,865.74 अंक पर पहुंच गया था।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 621.17 अंक तक उछलकर 63,303.01 अंक तक पहुंच गया था जो इसका अबतक का उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी तेजी के इस दौर में 140.30 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,758.35 अंक पर बंद हुआ जो इसका नया रिकॉर्ड है। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और टाइटन सर्वाधिक लाभ में रहीं। इसके उलट इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश आने से घरेलू बाजार में बढ़त जारी रही। हालांकि, बाजार की नजरें फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के संबोधन पर टिकी रहेंगी। अगर पावेल ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार सुस्त करने के संकेत देते हैं तो इस तेजी को और बल मिलेगा।’’ एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि जापान के निक्की में गिरावट रही। यूरोप के शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!