खेल

गल्फ जायंट्स’ ने आईएलटी20 के उद्घाटन सत्र के लिए जर्सी लॉन्च की

गल्फ जायंट्स’ ने आईएलटी20 के उद्घाटन सत्र के लिए जर्सी लॉन्च की

अडानी स्पोर्ट्स लाइन की स्वामित्व वाली टीम गल्फ जायंट्स ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होने वाली ‘वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20)’ के पहले सत्र के लिए सोमवार को अपनी जर्सी लॉन्च की। आईएलटी20 का आयोजन 13 जनवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होगा। छह टीमों की इस लीग में गल्फ जायंट्स का नेतृत्व जेम्स विन्स करेंगे जबकि जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज एंडी फ्लावर टीम के मुख्य कोच है।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक टीम ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी जर्सी जारी की। फ्रेंचाइजी की थीम को ध्यान में रखते हुए गल्फ जायंट्स की जर्सी नारंगी रंग की है जिसके कॉलर पर सुनहरे रंग का इस्तेमाल किया गया है। इस पर टीम के प्रतीक चिन्ह फाल्कन (बाज) का चित्र बना हुआ है। फाल्कन संयुक्त अरब अमीरात का राष्ट्रीय पक्षी है। टीम इस लीग में 15 जनवरी को अबुधाबी नाइट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। गल्फ जायंट्स टीम: जेम्स विंस (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, डोमिनिक ड्रेक्स, डेविड विसे, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, कैस अहमद, रिचर्ड ग्लीसन, ओली पोप, रेहान अहमद, सीपी रिजवान, अयान अफजल खान, संचित शर्मा, और अशवंथ वलथप्पा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!