खेल

T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए ट्रम्प कार्ड हैं यह तीन खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ भी दिखाएंगे अपना दम

T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए ट्रम्प कार्ड हैं यह तीन खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ भी दिखाएंगे अपना दम

T20 विश्वकप के लिए लगातार मुकाबले खेले जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं टी20 विश्व कप में भारत को अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को करनी है। भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारतीय टीम के पास 2021 में टी-20 विश्व कप के दौरान मिली हार का बदला लेने का एक शानदार मौका है। टी20 विश्वकप की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप दो में है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीम है। हालांकि सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि इस बार भारत की शुरुआत कैसे रहती है। पिछली दफा जब यूएई में टी-20 विश्व कप खेला गया था दो पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से भारत को हार मिली थी।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022। श्रीलंका सुपर 12 में…भारत के ग्रुप में इस टीम को मिली एंट्री, दिलचस्प होगा मुकाबला

इस बार टीम इंडिया 2021 वाली गलती नहीं दोहराना चाहेगी। यही कारण है कि टीम इंडिया अपनी तैयारियों में लगातार जुटी हुई है। भारतीय समयानुसार रविवार को मैच 1:30 बजे शुरू होगा। आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए दमदार साबित होंगे। इतना ही नहीं, यह तीनों खिलाड़ी टी-20 विश्वकप में भी भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

सूर्यकुमार यादव- T20 रैंकिंग में फिलहाल सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव का बल्ला फिलहाल आग उगल रहा है। और यही कारण है कि टी-20 वर्ल्ड कप में उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें की जा रही हैं। वार्म-अप मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला था। सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और भारत के मध्यक्रम को मजबूत बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: जय शाह के बाद अब BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी का आया बयान, जानें टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर क्या कहा

हार्दिक पांड्या- हार्दिक पांड्या भारत के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो रहे हैं। इस बार के आईपीएल के बाद से वह शानदार फॉर्म में हैं और भारत को कई मुकाबले भी जितवा चुके हैं। अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर वह टीम इंडिया के लिए इस विश्वकप में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। वह पांचवें गेंदबाज की भूमिका तो निभाएंगे ही, साथ ही साथ पांचवें-छठे पायदान पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अपने खेल से वह मैच का रुख बदल सकते हैं।

मोहम्मद शमी- आखिरी क्षणों में मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह T20 टीम में शामिल किया गया। पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद मोहम्मद शमी को ट्रोल किया गया था। हालांकि इस बार उन्हें ट्रंप कार्ड बताया जा रहा है। 1 मुकाबले में एक ही ओवर में 3 विकेट चटका कर शमी ने अपने फॉर्म का एहसास सभी को करा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर मोहम्मद शमी की स्विंग और रफ्तार काम आ सकती है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!