खेल

WPL Auction 2023 में RCB की हुई Smriti Mandhana, करोड़ों में लगी स्टार खिलाड़ी की बोली

WPL Auction 2023 में RCB की हुई Smriti Mandhana, करोड़ों में लगी स्टार खिलाड़ी की बोली

वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुंबई स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में हो रही इस नीलामी की प्रक्रिया में कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों को टीमों ने अपने खेमे में शामिल किया है। पहले सेट की नीलामी पूरी होने पर सबसे महंगी खिलाड़ी भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना रही।

मात्र 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बोली में शामिल हुई स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा। पहले सेट में ये सबसे अधिक धनराशि थी जिससे किसी खिलाड़ी को खरीदा गया हो। बता दें कि नीमाली में सबसे पहली खिलाड़ी स्मृति मंधाना ही थी। उन्हें खरीदने के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बोली आगे बढ़ाई। हालांकि दिल्ली इस बोली से हट गई और मुंबई-बैंग्लोर दोनों स्मृति को खरीदने की दौड़ में रही।

आखिर में स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। इसी के साथ स्मृति पहली खिलाड़ी बनी जिनकी सफलता के साथ महिला प्रीमियर लीग के लिए बोली लगी हो।

बता दें कि स्मृति मंधाना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है। वर्तमान में हो रहे टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में वो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सकी थी क्योंकि उनके हाथ में चोट लगी है। स्मृति की ऊंगली चोटिल थी और वह अब तक उबर रही है, इसलिये उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था।

दरअसल स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाई थीं। उनका वर्तमान में फॉर्म अधिक अच्छा नहीं रहा है। इससे पहले ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डक स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी।

गौरतलब है कि महिला आईपीएल के लिए कुल 15 देशों के खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड, यूएई, नीदरलैंड और अमेरिका के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में कुल 409 खिलाड़ी बोली लगाने के लिए उपलब्ध है। इसमें 202 कैप्ड खिलाड़ी और 199 अनकैप्ड खिलाड़ी है। खिलाड़ियों में 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी है। बता दें कि भारत के अलावा सबसे अधिक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (28) और इंग्लैड (27) की टीम से है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!