Olympics में देखने को मिल सकता है Cricket, जल्द इस फॉर्मट को किया जा सकता है शामिल, 5 टीमों को मिलेगा मौका
Olympics में देखने को मिल सकता है Cricket, जल्द इस फॉर्मट को किया जा सकता है शामिल, 5 टीमों को मिलेगा मौका

नई दिल्ली। क्रिकेट दुनिया भर में बेहद क्रेज के साथ देखे जाने वाला खेल है। इस खेल की लोकप्रियता को देखते हुए अब इस दोबारा ओलंपिक में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है। यानी जल्द ही क्रिकेट को ओलंपिक में देखा जा सकता है। ओलंपिक में क्रिकेट को अब तक सिर्फ एक बार ही शामिल किया गया है। वर्ष 1900 में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया था।
वहीं अब माना जा रहा है कि एक सदी से अधिक समय बीतने के बाद क्रिकेट को फिर से ओलंपिक गेम्स में जगह मिल सकती है। वर्ष 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल किया जा सकता है। ओलंपिक में क्रिकेट की टी20 लीग खेली जाएगी। बता दें कि वर्ष 1900 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट ओलंपिक में खेला गया था। वहीं वर्ष 2028 के अलावा वर्ष 2032 के ओलंपिक में भी क्रिकेट ओलंपिक में खेला जा सकता है। इसकी चर्चाएं जोरो पर चल रही है। वहीं ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के पीछे अहम वजह भी बताई गई है।
गार्डियन की खबर के मुताबिक वर्ष 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में महिला और पुरुष क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। ओलंपिक की शुरुआत में टी20 फॉर्मेट में ही इसका आयोजन होगा। वहीं महिला और पुरुष दोनों ही श्रेणियों में पांच टीमों को मौका मिलेगा। देखना होगा की पांच टीमें कौन सी होने वाली हैं जिसे ओलंपिक में खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि कई बड़ी टीमें इसमें पीछे छूट सकती है। आईसीसी रैंकिंग के आधार पर ही टीमों का चयन किया जाएगा। बता दें कि बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट को जगह मिली थी। इसके बाद से ही चर्चा है कि ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। पेरिस 2024 ओलंपिक के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स भारत में लगभग 165 करोड़ रुपये में बिके है। अगर क्रिकेट आगामी ओलंपिक में शामिल होता है तो लगभग 1600 करोड़ रुपये की आमदनी हो सकती है।
ये खेल होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक ओलंपिक खेलों में सिर्फ क्रिकेट को ही शामिल किए जाने पर चर्चा नहीं हो रही है। इसके अलाव भी कई खेलों को ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है। इसमें बेसबॉल या सॉफ्ट बॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रॉस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किक बॉक्सिंग, स्क्वॉश, मोटरस्पोर्ट्स का नाम लिया जा रहा है। क्रिकेट को कबतक ओलंपिक में शामिल किया जाएगा इसपर फैसला जल्द ही आ सकता है।
ब्रिटेन को मिला था गोल्ड मेडल
वर्ष 1900 में क्रिकेट के मुकाबले के लिए बेल्जियम, फ्रांस, ब्रिटेन और नीदरलैंड्स ने हिस्सा लिया था। मगर बाद में किन्हीं कारणों से बेल्जियम और नीदरलैंड्स हट गए थे। सिर्फ दो टीमों फ्रांस और ब्रिटेन के बीच ही मुकाबला हुआ था, जिसमें जीत हार के आधार पर गोल्ड और सिल्वर मेडल का फैसला हुआ था।