खेल

Hockey World Cup के लिए दो नई विशेष ट्रेन चलाएगा पूर्व तट रेलवे

Hockey World Cup के लिए दो नई विशेष ट्रेन चलाएगा पूर्व तट रेलवे

भुवनेश्वर। भारत और स्पेन के बीच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के पहले मैच से एक दिन पहले पूर्व तट रेलवे ने यहां ओडिशा की राजधानी और राउरकेला के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यहां कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में 13 से 29 जनवरी तक होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप के दौरान लोगों की अतिरिक्त आवाजाही को ध्यान में रखते हुए इस संदर्भ में फैसला किया गया।

यात्रियों विशेषकर हॉकी प्रेमियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व तट रेलवे ने कहा कि भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष रेल 15 से 31 जनवरी तक भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को रात आठ बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। राउरकेला की तरफ से यह ट्रेन 15 से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार रात 11 बजकर 25 मिनट पर रवना होगी। इस ट्रेन में एक एसी-टू टीयर, तीन एसी-थ्री टीयर, आठ स्लीपर, चार सेकेंड क्लास सिटिंग और दो गार्ड सह सामान डब्बे होंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!