खेल

टीम इंडिया की कमजोरी बन गए हैं केएल राहुल! फॉर्म को लेकर लगातार उठ रहे सवाल, रोहित ले सकते हैं बड़ा फैसला

टीम इंडिया की कमजोरी बन गए हैं केएल राहुल! फॉर्म को लेकर लगातार उठ रहे सवाल, रोहित ले सकते हैं बड़ा फैसला


भारतीय क्रिकेट टीम यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में हिस्सा ले रही है। एशिया कप में अब तक टीम इंडिया ने 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। जबकि दूसरा मुकाबला हांगकांग के खिलाफ खेला था। इन दोनों मुकाबलों में भारत को जीत के लिए थे। हालांकि सुपर 4 के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। वर्तमान में देखे तो टीम इंडिया की ओपनिंग साझेदारी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। एक ओर रोहित शर्मा भी कुछ खास अच्छे फॉर्म में नहीं है। लेकिन उनके बल्ले से रन जरूर निकल रही हैं। दूसरी ओर केएल राहुल हैं। केएल राहुल की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। लेकिन जिस तरीके से उनका वर्तमान फॉर्म चल रहा है। उसको लेकर उनकी आलोचना की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद उर्वशी रौतेला पर भड़का फैंस का गुस्सा, बैन करने की हो रही मांग

आईपीएल 2022 के बाद के एल राहुल ने सीधे एशिया कप में टी20 के मुकाबले खेले हैं। इससे पहले उनकी सर्जरी हुई थी। इसके अलावा वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गए थे। केएल राहुल ने जिंबाब्वे दौरे के दौरान भारत के कप्तानी की थी। लेकिन, उन्हें बहुत ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और जब मौका मिला तो कुछ खास कमाल भी नहीं किया। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 28 रनों की पारी जरूर खेली। लेकिन अच्छी शुरुआत को वह बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में किसी और बल्लेबाज को भी टीम मैनेजमेंट आजमा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आने वाले दिनों में भारत को टी20 विश्व कप खेलना है

इसे भी पढ़ें: एशिया कप 2022: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी परफार्मेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया

आईपीएल के दौरान केएल राहुल अच्छे फॉर्म में नजर आए थे। लेकिन उनकी हालिया फॉर्म की वजह से टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ गई हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के नेतृत्व में T20 टीम में शिखर धवन की वापसी हो सकती है। फिलहाल शिखर धवन टीम के लिए एकदिवसीय मुकाबलों में खेल रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी दिख रही है। शिखर धवन के साथ रोहित शर्मा ने ओपनिंग में कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं। शिखर धवन के पास अनुभव भी है और अच्छे से अच्छे गेंदबाजों की धुनाई करने की भी क्षमता रखते हैं। शिखर धवन भारतीय बल्लेबाजी की मजबूत स्तंभ भी रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!