ब्रेकिंग न्यूज़

एवर्टन ने 1999 के बाद एनफील्ड पर पहला मैच जीता, लिवरपूल ने गंवाया मैच

एवर्टन ने 1999 के बाद एनफील्ड पर पहला मैच जीता, लिवरपूल ने गंवाया मैच

लंदन। एवर्टन ने 1999 के बाद एनफील्ड पर पहला मैच जीता जबकि लिवरपूल ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथा मैच गंवाया जो कि 1923 के बाद उसका इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने मैदान पर उसका सबसे खराब प्रदर्शन है। लिवरपूल ने पिछले वर्ष 30 साल बाद ईपीएल का खिताब जीता था लेकिन उसे वह आसानी से गंवा रहा है। एनफील्ड लिवरपूल का घरेलू मैदान है और उसे यहां अजेय माना जाता रहा है।

एवर्टन पिछले 22 साल से यहां जीत दर्ज नहीं कर पाया था लेकिन शनिवार को रिचार्लीसन और गिल्फी सिगर्डसन के गोल की मदद से वह 2-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहा। इस जीत से एवर्टन के भी लिवरपूल के समान 40 अंक हो गये हैं जबकि उसने एक मैच कम खेला है। लिवरपूल अभी छठे स्थान पर है और शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 16 अंक पीछे हो गया है। चेल्सी ने एक अन्य मैच में साउथम्पटन के साथ 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांटे। बर्नले और वेस्ट ब्राम को मैच गोलरहित छूटा जबकिफुल्हम ने शैफील्ड यूनाईटेड को 1-0 से हराया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!