मुजफ्फरनगर
SSP विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा जारी
SSP विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा जारी

मुज़फ्फरनगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे अपराधियो की विरूद्ध चलाये जा रहे अपराध पर अंकुश व धरपकड अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.12 22 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा रात्रि चैकिंग के दौराने जटवाडा चैक पोस्ट ग्राम ढांसरी की तरफ नहर पटरी एक सातिर बदमाश उस्मान पुत्र तौफीक निवासी ग्राम व थाना ककरौली को पकडा गया, जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक मो0सा0 हीरो होण्डा एम्बेशन बिना नम्बर बरामद हुई है जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 211/2022 धारा 414 भादवि मु0अ0सं0 212/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।अभि0 को जेल भेजा जा रहा है।
अभियुक्त उस्मान उपरोक्त थाना ककरौली का हिस्ट्रीशीटर है…