थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री जब्त। 01 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं पटाखा बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद
थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री जब्त। 01 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं पटाखा बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियों की धरपकड़ हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री विनय गौतम व प्र0नि0 श्री रविन्द्र सिंह थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.10.2022 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ तथा पटाखा बनाने के उपकरण एवं सामग्री बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधनिक कार्यवाही की जी रही है।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह घर पर ही भिन्न-भिन्न प्रकार के पटाखे बनाकर दिपावली पर बेचकर लाभ अर्जित करना चाहता था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1.* मौहम्मद नजर पुत्र स्व0 अकबर निवासी मौ0 सफीपुर पट्टी, कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
➡️03 किलोग्राम बारूद।
➡️25 किलोग्राम अनार अधबने, 07 किलोग्राम अनार के सांचे(छोटे-बड़े)।
➡️135 किलोग्राम गत्ता(विभिन्न साइज), 1.2किलोग्राम कागज पाईप, 07 किलोग्राम रैपर।
➡️3.5किलोग्राम रॉकेट सींक(लगभग 4,000), 1.5 किलोग्राम बत्ती, 3.5 किलोग्राम पीला रंग।
➡️18.5 किलोग्राम अनार खोखा मिट्टी का, 09 किलोग्राम लकड़ी का बुरादा।
➡️लकड़ी के विभिन्न सेप व साईज।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*