मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद अमेटी द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर* *हमारा अमेटी 🤝 हमारा परिवार*

*भारत विकास परिषद अमेटी द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर* *हमारा अमेटी 🤝 हमारा परिवार*

🕉️🚩🕉️

भारत विकास परिषद अमेटी द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत पंचम सेवा कार्य का आयोजन *निशुल्क नेत्र जांच शिविर (वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी के सानिध्य में) दिनांक 31 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे प्राथमिक विद्यालय खांजापुर, डल्लू देवता मंदिर के सामने* आयोजित किया गया।

*आज के जांच शिविर कार्यक्रम में स्कूल के 220 बच्चों के साथ समस्त स्टाफ की भी नेत्रों की जांच कराई गईं। जिसमें 18 बच्चो की आंखें कमजोर पाई गई, जिन बच्चों को चश्मे की आवश्यकता थी उनको चश्मे का नंबर दिया गया और उनकी लिस्ट प्रधानाचार्या को सौंप दी गईं।*

आज की कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि प्रमोद सिंघल ब उनकी धर्मपत्नी
(अभिभावक) विशाल शर्मा , अध्यक्ष शक्ति शाखा, योगेश मित्तल (माननीय सभासद वार्ड 19) एवं स्कूल प्रधानाचार्या रजनीश कुमार सैनी , दिनेश कुमार वर्मा जी (भाजपा नेता) का सानिध्य प्राप्त हुआ।*

आज के कार्यक्रम उपस्तिथ सभी अतिथियों ने अमेटी शाखा परिवार की ऊर्जावान टीम की बहुत प्रशंसा की एवं इसी तरह सेवा कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानाचार्य जी द्वारा अमेटी परिषद के नेत्र जांच शिविर के लिए आभार प्रकट किया।

अतिथियों एवं अभिभावको ने सुन्दर आयोजन के लिए अमेटी परिवार को आशीर्वाद दिया। सभी को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। जांच करवाने वाले सभी बच्चों को फ्रूटी और बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए।

इस सेवा कार्य में विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ परिवार के सदस्य संस्कृति सप्ताह चेयरमैन नितिन गोयल व अमित तायल के साथ साथ अतिन संगल , शलभ गर्ग , अभिलक्ष मित्तल , अनुज गर्ग , अंशुल जैन , अंशुल गोयल , सचिन सिंघल , पंकज गर्ग , निकुंज गर्ग, अरविंद शर्मा , अकुल अग्रवाल , नितिन गुप्ता , नवनीत मित्तल , गौरव गर्ग , एवं मातृशक्ति शिल्पा गर्ग , चित्रा गोयल जी, आकांक्षा गर्ग जी, भावना गुप्ता, प्रिया अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

*अंशुल गोयल (सचिव)*
टीम 2024 -25

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!