व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के जिला प्रभारी शलभ गुप्ता द्वारा लवी गोयल को बनाया गया रुड़की रोड इकाई का अध्यक्ष
व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के जिला प्रभारी शलभ गुप्ता द्वारा लवी गोयल को बनाया गया रुड़की रोड इकाई का अध्यक्ष

जिला प्रभारी शलभ गुप्ता द्वारा आज दिनांक 2/08/2022 को लवी गोयल गुप्ता चुनाव प्रचार सामग्री वाली को उनके आवास पर जाकर रुड़की रोड इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया और 7 दिन मै अपनी कमेटी बनाने को निर्देशित किया।
सर्वप्रथम व्यापारियों द्वारा जिला प्रभारी शलभ गुप्ता का फूल मालाओं से स्वागत किया गया फिर शलभ गुप्ता द्वारा लवी गोयल को जिम्मेदारी दी गई तथा 15 अगस्त का भव्य कार्यक्रम रुड़की रोड पर करने की जिम्मेदारी दी ।
लवी गोयल ने शलभ गुप्ता जी का आभार जताया और कहां जो जिम्मेदारी आपने दी है उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करूंगा और व्यापारियों के हितो के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा ।
कार्यकर्म मै मुख्य रूप से लवी गोयल,वीरेंद्र गोयल,मनीष कुमार, सनी बिरला,राहुल तोमर,प्रदीप वर्मा,सोनू,मोहित मित्तल,प्रिंस अग्रवाल,अमित,देवेंद्र,दिलीप यादव,सौरभ आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।